विश्व बाल दिवस और जलवायु परिवर्तन के साथ काेविड जैसी महामारी काे देखते हुए यूनिसेफ द्वारा पूरे विश्व के पुरातत्व भवनाें और स्मारकाें पर नीले रंग की रोशनी करने के लिए कहा गया था।
गो ब्लू थीम के माध्यम से बाल अधिकार एवं जलवायु परिवर्तन के मुद्दों को केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा उठाया गया है। पहली बार यूनिसेफ द्वारा मांडू काे भी प्राथमिकता दी गई है। मांडू के जहाज महल एवं धार के जिला अस्पताल के पुरातत्व भवन को ब्लू कलर से रोशन किया गया है।
कलेक्टर आलाेक कुमार सिंह ने बताया बच्चों के अधिकारों के बारे में सभी लोग जागृत हों, हर बच्चे को स्वास्थ्य लाभ और शिक्षा मिले। बाल विवाह रोकने के लिए लोग आगे आएं। इन्हीं उद्देश्यों को लेकर भवन के साथ-साथ कनेडीपुरा गांव के ग्रामीणों ने अपने घरों को भी को ब्लू थीम पर कलर किया है। 20 नवंबर तक मांडू का जहाज महल और जिला अस्पताल धार नीली रोशनी से जगमगाएंगे।
0 टिप्पणियाँ