Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एन.सी.बी. ने किया एक ओर गाँजा तस्करी नेटवर्क को नष्ट

• एन.सी.बी. ने किया एक ओर गाँजा तस्करी नेटवर्क को नष्ट • एन.सी.बी., इंदौर ज़ोनल यूनिट ने जप्त किया 879.530 कि.ग्रा. गाँजा • कार्यवाही के दौरान तीन व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार अपने मुखबिर तंत्र ओर प्रवर्तन के मिले जुले प्रयासों के द्वारा एन.सी.बी. ने गाँजा तस्करी के खिलाफ उल्लेखनीय कार्यवाही कि है मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एन.सी.बी., इंदौर ज़ोनल यूनिट के दल ने दिनांक 16-11-20 को जिला-जबलपुर, (म.प्र.) मे एक ट्रक को रोक कर उसमे परिवहन किये जा रहा 879.530 कि.ग्रा. गाँजा जप्त किया उक्त गाँजा टूक के बॅक पैनल में बनाए गए विशेष केविटी मे छुपाया गया था । प्रारम्भिक जांच मे ज्ञात हुआ है कि उक्त गाँजा बोरीगाँव, ओड़ीसा से मैहर , (म.प्र.) ले जाया जा रहा था इस कार्यवाही मे दल के सदस्यों के साथ-साथ श्री अमित घावटे,IRS (क्षेत्रीय निदेशक, इंदौर) तथा श्री अतुल कुमार द्विवेदी (अधीक्षक) का विशेष योगदान रहा ___“ भारत मे गाँजे की अवैध खेती मुख्यत: आंध्रा- ओड़ीसा राज्यों की सीमा के नक्सल प्रभावित इलाको मे केन्द्रित हैइस भाग से गाँजा पूरे देश मे दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, तमिलनाडु केरल , पश्चिम बंगाल आदि इलाको के अलावा समुंदर पार श्रीलंका तक तस्करी किया जाता है दुर्गम स्थितियों व सुदूर होने के कारण उक्त क्षेत्र मे गाँजा विनष्टिकरण, विधि प्रवर्तन ऐजन्सियो के लिये अत्यंत कठिन होता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र व पूर्वोत्तर राज्य भी अपने भोगोलिक स्वरूप के कारण गाँजे की अवैध खेती की दृष्टि से संवेदनशील हैं।"


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ