Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गोपी नेमा के यहां हमले का मामला:रावजी बाजार के गुंडे के घर हुई थी हमले की प्लानिंग, 10 हजार रुपए का इनाम घोषित


भाजपा नगर अध्यक्ष गोपी कृष्ण नेमा के यहां हुए हमले के दौरान की तस्वीर



  • पुलिस ने मामले में अब तक 20 से ज्यादा बदमाशों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है



भाजपा नगर अध्यक्ष गोपी कृष्ण नेमा के यहां हुए हमले की पूरी प्लानिंग रावजी बाजार के गुंडे मनोहर वर्मा के यहां हुई थी। यहीं से सभी बदमाश बाइकों पर एकजुट होकर हथियारों से लेस होकर हमला करने राजमोहल्ला में नेमा के घर पहुंचे थे। मामले में पुलिस ने बदमाश मनोहर वर्मा को भी आरोपी बनाया है और उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। इस प्रकरण में दो ओर बदमाश भी गिरफ्तार किए हैं।


एएसपी पूर्वी जोन 1 राजेश व्यास ने बताया कि भाजपा नेता गोपी नेमा के यहां हुए हमले में 8 नए बदमाशों की पहचान की गई है। इस हमले की प्लानिंग रावजी बाजार इलाके के बदमाश मनोहर वर्मा के यहां हुई थी। इस हमले में मनोहर वर्मा का भाई अरुण वर्मा और उसका साथी अश्विन सिरोइया मुख्य प्लानिंग में शामिल थे।


वर्मा के घर में ही हमले की प्लानिंग करने के बाद सभी बदमाश अलग-अलग बाइकों पर नेमा के घर अयाज गुड्‌डू पर हमला करने के लिए पहुंचे थे। गुड्‌डू की कार और ड्राइवर को नेमा के घर के बाहर खड़ा देखने के बाद ही उन्होंने अंदर घुसकर हमला किया था। बुधवार को जिन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है उनके नाम हिमांशु शर्मा और अंकित चौहान है।


हमले के बाद मुख्य आरोपी होटल में ठहरे, फिर मुंबई भागे


इस हमले के मुख्य आरोपी अश्विन सिरोइया, अरुण वर्मा, लक्की और सुचित के मुंबई भागने की खबर है। घटना के बाद आरोपी कमला नेहरू स्कूल के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास एक होटल में ठहरे थे। जब रासुका की जानकारी लगी तो मुंबई भाग गए।


कुछ परिजनों को पुलिस ने लिया हिरासत में


एएसपी राजेश व्यास ने बताया कि हमले में अब तक पुलिस आरोपी अश्विन पिता सीताराम सिरोइया, अरुण पिता केशवलाल वर्मा, लक्की पिता विनोद वर्मा, सुचित पिता महेश सोलंकी, सुदर्शन पिता महेश सोलंकी, विपिन पिता विजय करोसिया, करण राण उर्फ करणदीप पिता हरविंदर सिंह, सन्नी उर्फ नयन पिता गोपाल सोनी, अभिषेक पिता कमल कुशवाह, अनमोल संधू पिता सुखराज सिंह, ऋषभ मूंदड़ा, ओम उर्फ बबलू ठाकुर, हिमांशु शर्मा, अंकित चौहान, मनोहर पिता केशवलाल वर्मा, अंकित पिता सुनेर सिंह चौहान, कालू उर्फ प्रवीण पिता बाबूलाल मालवीय, इनायत पिता विलायत अली, सज्जू पहलवान उर्फ शाहिद पिता सरफराज, हिमांशु पिता सतीश शर्मा, अजय टिकलिया व गज्जू इंगले हैं। इनमें अधिकांश के बड़े आपराधिक रिकार्ड हैं। पुलिस ने इनके परिवार के लोगों को भी हिरासत में लिया है। कई बदमाश तो घरों पर ताले लगाकर परिवार सहित गायब हो गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ