Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर 12 नवम्बर, 2020 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने इंदौर में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन किया

            कलेक्टर  एवं  जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से इंदौर में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन किया है।


            इस संबंध में जारी आदेशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश राठौर को हातोद क्षेत्र का अनुविभागीय अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह संयुक्त कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा को विभिन्न शाखाओं का प्रभार दिया गया है तथा डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन को मल्हारगंज क्षेत्र का अनुविभागीय अधिकारी बनाया गया है।


            संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश राठौर को अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी हातोद अनुभाग अंतर्गत थाना क्षेत्र हातोद , कोविड-19 के अंतर्गत थाना क्षेत्र मल्हारगंज, सदर बाजार एरोड्रम एवं हातोद का प्रभारी अधिकारी, लोकायुक्त, आर्थिक उपराध अन्वेषण, सहायक अधीक्षक राजस्व एवं सामान्य तथा नजारत थाखा का  भी प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।


            इसी तरह संयुक्त कलेक्टर श्री शाश्वत शाश्वत शर्मा को लोक सेवा गारंटी, वरिष्ठ लिपिक शाखा, विभागीय जांच, चरित्र सत्यापन, सीएसआर फाउण्डेशन संबंधी कार्य, पेयजल, आडिट शाखा, ई गवर्नेस शाखा, एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अभिकरण), कलेक्टर सहभागिता समिति एंव कलेक्टर हेल्प लाइन समाधान समिति, शिकायत, प्रभारी एवं अन्य मंत्री एवं संभाग आयुक्त से प्राप्त शिकायतों का निराकरण , पीसीआर शाखा, रेडक्रास, आवक शाखा, जावक शाखा,, राज्य बिमारी सहायता एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रकरण, प्रतिलिपि शाखा, ई-ऑफिस कार्य प्रणाली का क्रियान्वयन जे.सी. शाखा तथा पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट शाखा का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।


            इस तरह डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन को अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी मल्हारगंज अनुभाग अंतर्गत थाना क्षेत्र मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, सराफा, पंढरीनाथ, छत्रीपुरा, गांधीनगर, तथा हीरानगर, कोविड-19 के अंतर्गत थाना क्षेत्र विजय नगर, एम.आय.जी, लसूडिया का प्रभारी अधिकारी कॉलोनी सेल शाखा, भू-प्रबंधन, भू-अभिलेख, व्यपवर्तन, शहरी सिलिंग, भू-अर्जन शाखा, राजस्व स्थापना तथा लेखा शाखा का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ