देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में गुरुवार से ऑफलाइन कॉलेज लेवल काउंसलिंग का चरण शुरू हो गया है। इसमें 12 विभागों की 37 कोर्सों की खाली रह गईं 833 सीटों को भरने के लिए विद्यार्थियों के आवेदन बुलाए गए हैं। यह काउंसलिंग खंडवा रोड स्थित तक्षशिला कैंपस के ऑडिटोरियम और ईएमआरसी में आयोजित की जा रही है।
यह काउंसलिंग तीन ग्रुप में बांटकर पूरी की जा रही है। ग्रुप ए की काउंसलिंग ऑडिटोरियम में जबकि ग्रुप बी और सी की काउंसलिंग ईएमआरसी में पूरी की जा रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि यह काउंसलिंग 21 नवंबर तक चलेगी। काउंसलिंग अधिकारियों के मुताबिक काउंसलिंग के दौरान ज्यादा भीड़ न एकत्रित हो इसके लिए पांच सत्र में विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है।
वहीं कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। बिना मास्क पहनकर किसी को भी कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। 21 नंवबर को काउंसलिंग पूरी होने के बाद पोर्टल पर प्रवेश और खाली सीटों की जानकारी अपलोड की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ