धनतेरस पर शहर में करीब 444 करोड़ रुपए की धनवर्षा हुई। सबसे ज्यादा 300 करोड़ का कारोबार रियल एस्टेट सेक्टर में हुआ। क्रेडाई के अध्यक्ष विजय गांधी के मुताबिक 600 से 1000 वर्गफीट के प्लॉट ज्यादा बिके। 40 से 50 लाख तक के रो-हाउस और फ्लैट काफी बिके हैं।
अगर कुल कारोबार की बात की जाए तो लगभग 300 करोड़ रुपए की बुकिंग और सेल हुई है। नेशनल रियल स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के एमपी प्रेसीडेंट विवेक दम्मानी के मुताबिक इस पूरे सप्ताह प्लॉट की सेल सबसे ज्यादा रही। प्रीमियम फ्लैट में भी काफी मांग रही।
सराफा में 35 करोड़ का कामकाज
सराफा : इंदौर चांदी सोना जवाहरात एसोसिएशन के अविनाश शास्त्री के मुताबिक सराफा में 10 करोड़ का कामकाज हुआ। शोरूम से होने वाली खरीदी की बात करें तो 25 करोड़ रुपए के करीब का कारोबार हुआ।
फर्नीचर : शहर के फर्नीचर बाजार में धनतेरस पर 35 लाख रुपए का कामकाज रहा। पुष्य नक्षत्र पर भी फर्नीचर बाजार में अच्छी ग्राहकी निकली थी।
ऑटोमोबाइल : फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के एमपी चेयरपर्सन प्रवीण पटेल के मुताबिक कोरोना के बावजूद कारोबार अच्छा रहा। ऐसे में दोपहिया वाहनों की बिक्री 3500 के करीब रही। ढाई करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
वहीं, लोग मिड सेगमेंट की कारों की तरफ ज्यादा आकर्षित हुए। ऐसे में 5 से 10 लाख के बीच की कीमत वाली कारों का बाजार काफी अच्छा देखने को मिला। इसमें 1500 के करीब कारें बिकी, जिनसे कारोबार 90 करोड़ का हुआ।
इलेक्ट्रॉनिक्स : एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के गौरव पाहवा के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में लगभग 12 से 15 करोड़ रुपए का कारोबार देखने को मिला। असल में धनतेरस दो दिन होने से पहले दिन काफी अच्छा प्रतिसाद मिला है।
0 टिप्पणियाँ