Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर :दिवाली के बाद से एक बार फिर से कोरोना डराने लगा है शहर में लगातार 550 से ज्यादा मामले कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं


दिवाली के बाद से एक बार फिर से कोरोना डराने लगा है। शहर में लगातार 550 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। हालात ये हैं कि एक बार फिर से शहर में कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। साउथ तुकोगंज में 42 और खातीवाला टैंक 31 मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया।


वहीं, हाई कोर्ट में एक कर्मचारी की मौत के बाद पूरे स्टाफ का टेस्ट कराया गया था। रिपोर्ट आई, तो कई कर्मचारी संक्रमित निकले हैं। वहीं, हाई परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों में संक्रमण होने की बात सामने आई है। जिला व सत्र न्यायालय में कुछ न्यायाधीश की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कोर्ट के 35 कर्मचारियों की रिपोर्ट शुक्रवार पॉजिटिव आई है। इससे पहले 15 कर्मचारियों रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसलिए जांच करवाई गई।


कलेक्टर मनीष सिंह ने दोनों कंटेनमेंट एरिया के लिए अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर बनाया है। जिन घरों में पॉजिटिव के केस पाए गए हैं, उन घरों को एपीसेंटर घोषित किया गया है। साउथ तुकोगंज (इन्द्रप्रस्थ टावर के पीछे) और खातीवाला टैंक (सिंधी कॉलोनी के सामाने) को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। संक्रमण रोकने के लिए कंटेनमेंट एरिया में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य कर्मचारी स्क्रीनिंग करेंगे। इसके लिए दलों का गठन भी किया गया है। यह दल रोज संदिग्धों की मानिटरिंग करने के साथ ही कोरोना संक्रमण के संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द और सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेंगे।


भृत्य से लेकर क्लर्क तक की रिपोर्ट पॉजिटिव


तीन दिन पहले परिसर में स्टाफ के साथ-साथ वकीलों ने भी टेस्ट कराया था। सैंपल लेने के बाद जांच रिपोर्ट आना शुरू हुई, तो स्टाफ के भी संक्रमित होने की जानकारी सामने आई। भृत्य से लेकर क्लर्क तक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ