Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर दुनिया के स्मार्ट शहरों के लीडर के तौर पर चुना है जो भविष्य में दुनिया के शहरों को दिशा दिखाएगा


वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने स्मार्ट शहरों को दिशा दिखाने वाले दुनिया के 36 शहर चुने



  • वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने स्मार्ट शहरों को दिशा दिखाने वाले दुनिया के 36 शहर चुने

  • देश से इंदौर के अलावा बेंगलुरू, फरीदाबाद और हैदराबाद भी



वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने इंदौर को दुनिया के स्मार्ट शहरों के लीडर के तौर पर चुना है, जो भविष्य में दुनिया के शहरों को दिशा दिखाएगा। फोरम ने ऐसे 36 शहरों की सूची बनाई है, जिसमें इंदौर के अलावा देश से बेंगलुरू, फरीदाबाद और हैदराबाद भी शामिल हैं। इन शहरों को स्मार्ट सिटी परियोजना में अग्रणी भूमिका निभाने और राेडमैप बनाने के लिए चुना गया है।


डब्ल्यूईएफ ने मंगलवार को बताया कि सूची में भारत के चार शहरों के अलावा लंदन, मॉस्को, टोरंटो, ब्रासीलिया, दुबई, मेलबर्न शामिल हैं। कुल 22 देशों के शहर हैं। ये स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत सुरक्षा प्रबंध, आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल आदि के मामले में अगुवाई करेंगे।


इंदौर क्यों सबसे बेहतर




  • चौथी बार स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम आने से इंदौर एक ब्रांड बनकर विदेश में भी चर्चित है।

  • इथोपिया के शहर बहिरडार को भी वेस्ट मैनेजमेंट इंदौर सिखाएगा।

  • देश का पहला 4 आर गार्डन यहीं है।

  • स्वच्छता के मॉडल को पर्यटन के रूप में विकसित किया।

  • वेस्ट टू जॉब के जरिए कचरे से कमाई का मॉडल इंदौर ने ही बताया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ