Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर :जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभिक तौर पर चिह्नित किए गए आठ दलालों को वारंट जारी


जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभिक तौर पर चिह्नित किए गए आठ दलालों को वारंट जारी होने के बाद इसी सप्ताह पेश होने के लिए कहा गया है। आठ दलालों में शुभम जैन, संदीप पटेल, सतीश भावसार, केतन सोनी, बनवारी, जीतेश गौर, कमल विरमानी और निर्मल नरेडी शामिल हैं। इन सभी दलालों को एडीएम अजय देव शर्मा के सामने पेश किया जाएगा, जहां पर इनसे लिखित में बयान लिए जाएंगे।


जरूरत होने पर इन सभी से प्रतिबंधात्मक धारा में बड़ी राशि का बाउंडओवर कराया जाएगा। साथ ही शर्त रखी जाएगी कि वह दलाल के काम से और कलेक्टोरेट सहित विविध सरकारी विभागों से दूर रहेंगे। यदि किसी की शिकायत आती है या फिर वह कलेक्टोरेट में नजर आते हैं तो सीधे जेल भेज दिया जाएगा और बाउंडओवर की राशि जब्त की जाएगी।


वहीं दो दलालों के यहां हुए छापे के बाद इनके संपर्क वाले अधिकारी और दलाल खौफ में हैं, क्योंकि इनके पास कई कच्ची रसीदें मिली है। दलाल शुभम जैन के यहां रसीदों में लिखे कच्चे हिसाब-किताब का आंकड़ा 20 लाख रुपए से कम आ रहा है, इसलिए अभी टैक्स चोरी का केस दर्ज नहीं हुआ है। वाणिज्यिक कर विभाग जांच कर रहा है और कोई पुराना रिकॉर्ड, रसीद मिलती है तो टैक्स चोरी का भी केस दर्ज होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ