Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर का नमकीन और पोहा (कच्चे) से लेकर मिर्ची-मसाले अन्य घरेलू सामान की डिमांड यूके (यूनाइटेड किंगडम) में


 इंदौर का नमकीन और पोहा (कच्चे) से लेकर मिर्ची-मसाले, जीरावन और अन्य घरेलू सामान की डिमांड यूके (यूनाइटेड किंगडम) में भी है। वहां रह रहे इंदौर सहित प्रदेश के लोग यहां की सामग्री बुलवा रहे हैं। इस दीपावली की खुशियां भी वहां इंदौर के ही नमकीन और अन्य सामग्री के साथ मन रही है। यह संभव हुआ है यूके में रहने वाले इंदौर के मैकेनिकल इंजीनियर आदित्य दाधीच के प्रयासों से। उन्होंने अपने साथ इंदौर के 32 छोटे दुकानदार-व्यापारियों को भी जोड़ा है।


इनके माध्यम से वे वहां सामग्री बुलवाते हैं और पैकेट के माध्यम से डिलीवरी करते हैं। ऐसा करने से यहां के लोगों को रोजगार और शहर के सामान की ब्रांडिंग भी हो रही है। दाधीच ने बताया अक्टूबर से अब तक (दीपावली तक) वे 1200 से ज्यादा पैकेट (नमकीन, कच्चे पोहे, मिर्च-मसाले आदि) की डिलीवरी कर चुके हैं।


ऐसे शुरुआत: ग्रुप बनाया, सोशल मीडिया पर ऑर्डर


दाधीच ने कहा यूके में इंदौर के करीब 450 और प्रदेशभर के 700 से ज्यादा परिवार रहते हैं। इंदौर के नमकीन, पोहा (कच्चे), जीरावन, मिर्च-मसाले से लेकर अन्य सामग्री की डिमांड काफी ज्यादा रहती है। इसके लिए उन्होंने वाट्सएप ग्रुप बनाया। इसमें काफी ऑर्डर आए। इसके बाद उन्होंने इंदौर के लोगों से संपर्क किया। 32 से ज्यादा दुकानदार, व्यवसायी जुड़े और वहां (यूके में) सारी प्रक्रियाएं पूरी की। उन्होंने कहा इसके बाद उन्होंने डिलीवरी शुरू की।


प्रदेश के दुकानदारों को और जोड़ेंगे


दाधीच ने कहा उन्होंने वहां पर लाइसेंस और अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर ली है। अब आगे सभी तरह के प्रोडक्ट की डिमांड और सप्लाय करेंगे। सभी तरह की सामग्री इंदौर सहित प्रदेश के व्यापारियों से ली जाएगी ताकि यहां की खास वस्तुओं की ब्रांडिंग हो, रोजगार भी बढ़े। उन्होंने कहा कोशिश है कि अगले एक-डेढ़ साल में सभी तरह के प्रोडक्ट की डिलीवरी की जाए।


इधर, 1000 से ज्यादा किलो नमकीन भेजा


शहर के नमकीन व्यवसायी मनीष अग्रवाल कहते हैं दीपावली के लिए अब तक 1000 से ज्यादा किलो नमकीन वे यूके और दुबई भिजवा चुके हैं। जो भी ऑर्डर आए थे, उन्होंने उसकी डिलीवरी करवाई। दुबई में पहले भी 300 किलो नमकीन भिजवाया था। अब इसके बाद त्योहार के दौरान फिर से ऑर्डर मिले। विदेशों में रहने वाले परिवारों में इंदौर के नमकीन की डिमांड सबसे ज्यादा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ