Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर के बाद अब रतलाम प्रदेश का स्मार्ट मीटर वाला दूसरा शहर बना

इंदौर 19 नवम्बर, 2020


       मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर के बाद बुधवार से रतलाम शहर में भी स्मार्ट मीटर की स्थापना का कार्य प्रारंभ कर दिया है। रतलाम रेडियो फ्रिक्वेंसी स्मार्ट मीटर वाला इंदौर के बाद अब प्रदेश के दूसरा शहर बन गया है।


       मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने इसके लिए कर्मचारियों, अधिकारियों को बधाई दी है। पहला मीटर रतलाम शहर के विनोबा नगर जोन की रत्नपुरी कालोनी के बिजली उपभोक्ता श्री नीरज सिहं राजपाल के यहां लगाया गया। स्मार्ट मीटर स्थापना कार्य के शुभारंभ मौके पर इंदौर स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम के अधीक्षण यंत्री श्री डीएस चौहान, रतलाम के अधीक्षण यंत्री श्री एलके सोनेजी, रतलाम शहर कार्यपालन यंत्री श्री विनय प्रताप सिंह मौजूद थे। स्मार्ट मीटर सेल के मुख्य़ अभियंता श्री एसआर बमनके ने बताया कि इंदौर, रतलाम के बाद अब अगले माह कंपनी क्षेत्र के उज्जैन, महू, खरगोन, देवास में भी स्मार्ट मीटर लगेंगे। ये मीटर रेडियो फ्रिक्वैंसी से चलेंगे। बिजली खपत की जानकारी ऊर्जस मोबाइल एप पर भी देखी जा सकेगी। केंद्र एवं राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले इस प्रोजेक्ट के लिए 58 करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ