इंदौर की बैंक से पैसे निकालने आए रिटायर्ड प्राध्यापक की बदमाशों ने जेब काट ली। बदमाशों ने प्राध्यापक को ई-रिक्शा में बैठाया और फिर उनके रुपए उड़ा लिए। पुलिस को शंका है कि बदमाश पालदा स्थित बैंक से उनका पीछा कर रहे थे।
तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार वारदात मंगलवार दोपहर पालदा से नेमावर बायपास के बीच कंपेल में रहने वाले रिटायर्ड प्राध्यापक गौरीशंकर वर्मा (75) के साथ हुई। वर्मा ने पुलिस को बताया कि वे दिन में पालदा स्थित इलाहबाद बैंक से रुपए निकालने गए थे। वे बैंक से 15 हजार रुपए निकालकर बाहर आए। उसके बाद वे कंपेल जाने की वाहन देखने लगे।
पता चला कि आज भी गाड़ियां नहीं हैं, तो वे पैदल जाने लगे, तभी उन्हें ई-रिक्शा वाले ने कहा कि हम भी उधर ही जा रहे हैं। मूंछ वाला मोटा सा युवक रिक्शा चला रहा था। आगे पीले रंग की लाइट में भगवान की तस्वीर लगी थी। पीछे दो युवक बैठे थे। उन्होंने पूछा कि कहां जाना है। बुजुर्ग ने कहा कि उन्हें कंपेल जाना है। बदमाशों ने उन्हें बीच में बैठा लिया। फिर नायता मुंडला के पास रिक्शा रोक ली। कहा कि उन्हें एक तेल का डिब्बा लाना है। थोड़ी देर रुको। बदमाश बुजुर्ग को उतारकर रिक्शा लेकर भाग गए। जब बुजुर्ग ने देखा, तो उनकी जेब कट चुकी थी। फिर बुजुर्ग लोगों की मदद से थाने पहुंचे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों कि तलाश कर रही है।
0 टिप्पणियाँ