Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर :परदेशीपुरा इलाके की बंसी प्रेस की चाल में हुआ हादसा गोदाम में अचानक आग लग गई


परदेशीपुरा इलाके की बंसी प्रेस की चाल में शुक्रवार को रुई गोदाम में अचानक आग लग गई। तेजी से फैली आग ने पूरे गोदाम को पलभर में ही चपेट में ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका, फिलहाल आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है।


फायर ब्रिगेड के अनुसार आग परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित बरसों पुरानी बंद पड़ी बंसी प्रेस की चाल में मौजूद रुई के गोदाम में लगी थी। भारी मात्रा में रुई भरी होने के कारण पूरा गोदाम पलभर में ही चपेट में आ गया। करीब 10 से 12 फीट आग की लपटें उठीं। रहवासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद 20 टैंकर पानी से आग पर काबू पाया।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ