इंदौर। प्रदेश सरकार से अग्रवाल समाज ने महाराजा अग्रसेन के नाम पर राज्य स्तरीय अलंकरण देने की मांग की है। इसके लिए समाज के सर्वोच्च संगठन अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के बैनर तले कई सामाजिक संगठन एकजुट हो गए है। समाजजनों का कहना है कि प्रदेश में समाज की जनसंख्या छत्तीसगढ़ से अधिक है। इसके साथ सेवा कार्यों की फेहरिस्त भी लंबी है।
इसके बावजूद अब तक प्रदेश सरकार द्वारा महाराजा अग्रसेन के नाम पर कोई अलंकरण नहीं दिया जा रहा है। समिति के सलाहकार मंडल के सदस्य हरि अग्रवाल और अग्रसेन महासभा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पहली बार राज्य स्तरीय अलंकरण समारोह आयोजित कर महाराजा अग्रसेन के नाम पर इस वर्ष का अग्रसेन अलंकरण बिलासपुर के समाजसेवी रामावतार अग्रवाल को दिया है। अलंकरण एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट किया। पुरस्कार के साथ दो लाख रुपये की राशि भी भेंट की गई है। देशभर के अग्रवाल संगठनों ने छग सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है, वहीं राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मांग की है कि म.प्र. में राज्य स्तरीय महाराजा अग्रसेन अलंकरण की घोषणा करें। पहले भी मुख्यमंत्री से इस आशय की मांग की गई थी लेकिन अब तक उस पर अमल नहीं किया गया हैl इसके लिए समाज के सभी संगठन साथ आकर प्रयास करेंगे।
पहले भी कर चुके है मांग
महासभा के सचिव गोपाल गुप्ता ने कहा कि इस सम्बंध में पहले भी कई मौकों पर मांग की है। समाज के लोग शहर में निरतंर सेवा गतिविधियों का संचालन करते रहते है। इसके बावजूद उन्हें उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है। अलंकरण की मांग फतेपुरिया समाज के अध्यक्ष शिवरतन कोडिया, गोविन्द सिंघल, पवन सिंघल आदि ने की।
0 टिप्पणियाँ