राजमोहल्ला के व्यापारी के घर डकैती डालने की साजिश रचते पांच युवकों को मल्हारगंज पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से चार दोपहिया वाहन और नौ मोबाइल और चाकू बरामद किए हैं। बदमाशों ने एरोड्रम क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदातें भी कबूली हैं।
मल्हारगंज टीआई प्रीतम सिंह ठाकुर के मुताबिक, आरोपियों के नाम सोनू कौशल, लखन उर्फ विकास नामदेव, राज उर्फ काला जायसवाल, शाहरुख खान और आयुष वर्मा को हरिजन कॉलोनी के पास स्थित धर्मशाला के बाहर से पकड़ा गया। ये लोग महेश नगर निवासी अचार व्यापारी चंदू बत्रा के घर डकैती डालने की साजिश बना रहे थे। इन्हें पकड़ने के लिए जब पुलिस की टीम पहुंची तो इन्होंने भागने की कोशिश की।
0 टिप्पणियाँ