Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर सांसद शंकर लालवानी बोले- मास्क और दो गज की दूरी पर सख्ती जरूरी


फाइल फोटो

कोरोना के बढ़ते मामलों से शहर में फिर चिंता का माहौल है। इसी बीच गुरुवार को भाजपा ने जावरा कंपाउंड स्थित कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें सांसद शंकर लालवानी ने कहा ऐसा लगने लगा कि कोरोना का डर खत्म हो गया है। बहुत से लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं।


सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है। अब हमें फिर से मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने पर सख्ती करना होगी। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के नगर संयोजक डॉ. अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों की भी बैठक हुई।


प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. महेश गुप्ता भी मौजूद थे। गुप्ता ने कहा कि अब फिर समय आ गया है जब चिकित्सकों को युद्ध स्तर पर अपनी सेवाएं देना पड़ेंगी। बैठक में डॉ. राजीव पाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. एलओ पाटिल, सहसंयोजक नगर डॉ. चेतन सेठिया, डॉ. ओपी कनकने, डॉ. सुरेश ढोलवे व पदाधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ