आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले आरोपियों से इंटरनेट लाइन के बारे में अहम जानकारियां लगी हैं। रिमांड पर पकड़े गए तीन सट्टेबाजों से मिले 10 मोबाइल फोन और लैपटॉप में रखे सॉफ्टवेयर की भी पड़ताल की जा रही है। अब तक की जांच में आरोपियों की लिंक मुंबई के सटोरियों से मिली है, लेकिन जिन नंबरों से ये लिंक लेकर सट्टा संचालित कर रहे थे वे फर्जी दस्तावेजों पर एक्टिव होना पता चले हैं।
एसटीएफ एसपी मनीष खत्री ने बताया कि दो दिन पहले हाटपीपल्या के एक मकान में चल रहे आईपीएल के सट्टे पर दबिश दी थी। आरोपी पंकज उर्फ गब्बर यादव, जाकिर पठान उर्फ अप्पू और युवराज उर्फ प्रिंस यादव को गिरफ्तार किया था।
0 टिप्पणियाँ