शहर से करीब 20 किमी दूर स्थित लोटस वैली के नाम से मशहूर गुलावट दिवाली पर ढाई से तीन लाख कमल के फूल देने के लिए तैयार है। किसान धनराज चौहान केवट बताते हैं 300 एकड़ में फैली लोटस वैली में 300 के करीब किसान कमल की खेती करते हैं। मई-जून में जब इस क्षेत्र में पानी नहीं होता है, तब कमल के बीज रोपे जाते हैं। यहां से निकलने वाले फूल शहर के साथ ही दिल्ली-मुंबई तक सप्लाय किए जाते हैं।
- 6 से 8 फीट गहरे पानी में होती है कमल की खेती।
- 2 से 3 फीट की दूरी रखी जाती है हर बीज के बीच।
- 3 माह का पौधा होते ही फूल लगना शुरू हो जाते हैं।
- 3 दिन में एक नया फूल तैयार हो जाता है पौधे में।
- 9 महीने तक लगातार फूल देता है कमल का पौधा।
- 9 माह में करीब 130 से 135 फूल एक पौधे से निकलते हैं। 10 से 15 दिन यदि तैयार फूल नहीं
- तोड़ा तो पूरा पौधा नष्ट हो जाता है।
0 टिप्पणियाँ