- स्वच्छ भारत मिशन के फोटो और वीडियो थे
स्मार्ट सिटी के दफ्तर से ड्रॉज तोड़कर किसी व्यक्ति ने एक हार्ड ड्राइव चोरी कर ली। इसमें स्वच्छ भारत मिशन का डाटा था। हालांकि अधिकारी डाटा में वीडियो और फोटो होने की ही बात कह रहे। मामले में तुकोगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नेहरू पार्क स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में मेस के ऊपर स्थित स्वच्छ भारत मिशन के कार्यालय में कर्मचारी दीपक पोरवाल मंगलवार सुबह ऑफिस पहुंचा। उसने अपने ड्रॉज का ताला टूटा देख अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा को जानकारी दी। ड्रॉज में से एक हार्ड ड्राइव गायब थी।
इसके बाद खबर सीईओ अदिति गर्ग को दी तो उन्होंने तुकोगंज थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सीईओ ने बताया जिस हिस्से में वारदात हुई है वहां पर कैमरे नहीं लगे थे। कर्मचारी ने बताया कि हार्ड ड्राइव में स्वच्छ भारत मिशन के फोटो, वीडियो सहित अन्य पुराना रिकॉर्ड था।
हालांकि अधिकारियों का दावा है कि हार्ड ड्राइव में ऐसा कोई दस्तावेज नहीं था, जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी हो। दीवाली की छुटि्टयों के बाद मंगलवार को ही दफ्तर खुला था। बताया जा रहा है कि यह हरकत विभाग के ही किसी कर्मचारी ने की होगी।
0 टिप्पणियाँ