Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर :सूदखोरों ने करोड़ों रुपए वसूले, पांच दिन बंधक बनाकर पीटा, प्लॉट भी हड़प लिया


प्रतिकात्मक फोटो



  • जम्मू से पकड़े गए ड्राय फ्रूट्स कारोबारी की मां ने डीआईजी से की शिकायत


  • लक्ष्य विहार कॉलोनी में रहने वाले ड्राय फ्रूट्स कारोबारी जुबेर शेख की मां रविवार को डीआईजी से मिलीं। उन्होंने रुपयों के लेन-देन को लेकर बेटे को रावजी बाजार में पांच दिन बंधक बनाकर रखने और उससे मारपीट करने का आरोप लगाया है। अब पुलिस इस शिकायत पर भी जांच करेगी।


    खजराना टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक, 60 वर्षीय महिला शहनाज शेख ने शिकायत की है कि बेटे जुबेर ने कुछ व्यापारियों से ब्याज पर रुपए उधार लिए थे। उसने ब्याज सहित डेढ़ करोड़ रुपए लौटाए भी। फिर भी सूदखोर उसे धमका रहे थे। उसे रावजी बाजार में पांच दिन बंधक बनाकर रखा।


    इस बीच उसका प्लॉट हथिया लिया। इस बीच मौका देखकर वह उनके चंगुल से छूटा तो डरकर रिश्तेदार के यहां जम्मू भाग गया। यह बात मुझे भी नहीं पता थी। जब पुलिस ने उसे पकड़ा और मैंने उससे मुलाकात की तो उसने यह बात बताई।


    मालूम हो कि कुछ दिनों पहले कुछ व्यापारियों ने कनाड़िया थाने में कारोबारी जुबेर शेख पर पैसे लेकर भागने का केस दर्ज कराया था। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे जम्मू से पकड़ा। फिलहाल जुबेर खजराना पुलिस की हिरासत में है। पुलिस अब जुबेर की मां के आरोपों पर भी जांच करेगी।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ