- प्रतिकात्मक फोटो
- फीस के दबाव में छात्र ने की थी आत्महत्या
31 अगस्त को 10वीं के एक छात्र द्वारा फीस नहीं भरने के दबाव में आत्महत्या कर ली थी। परिजन ने थाने से लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजन ने आखिर में हाई कोर्ट में याचिका दायर की। हाई कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि दो सप्ताह में बताएं परिजन की शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई।
याचिकाकर्ता परिजन की ओर से अधिवक्ता विक्रम भटनागर ने यह याचिका दायर की है। कोरोना काल में ऑनलाइन सिस्टम से छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। ग्रीन फील्ड स्कूल द्वारा परिजन को सोशल मीडिया, टेलीफोन के जरिए फीस भरने के लिए कहा जा रहा था। छात्र के परिजन की आर्थिक स्थिति कोरोना काल में बिगड़ गई थी। इस वजह से फीस नहीं चुका पाए थे। छात्र ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली थी।
ये था पूरा मामला: परीक्षा में नहीं बैठने देने टीसी देने का है आरोप
लसूड़िया इलाके के महालक्ष्मी निवासी हरेंद्र सिंह पिता रणवीर सिंह गुर्जर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके जीजा दिलीप सिंह का आरोप था कि स्कूल में फीस भरने को लेकर प्राचार्य दबाव बना रही थीं। उसे यह तक कह दिया था कि फीस जमा नहीं की तो सप्लीमेंट्री की परीक्षा नहीं देने दी जाएगी और टीसी थमा देंगे। यह मूल रूप से मुरैना का रहने वाला था। वह बाॅम्बे हॉस्पिटल के पास स्थित ग्रीन फील्ड स्कूल में पढ़ता था। वह जीजा के साथ रहता था।
0 टिप्पणियाँ