Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जांच के आदेश:सेल्फी लेते गिरी महिला की मौत में परिजन बोले- 1 करोड़ का बीमा कराया था


महिला के परिजन ने निष्पक्ष जांच की मांग की



  • डीआईजी ने खरगोन एसपी को आरोपों के आधार पर जांच के दिए आदेश



जाम गेट में सेल्फी लेते सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिरी नीतू माहेश्वरी (28) की मौत में मायके पक्ष के लोग मंगलवार को डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र से मिले। उनसे मामले की जांच की मांग की। परिजन ने डीआईजी को बताया कि नीतू का विकास बाहेती से प्रेम विवाह हुआ था। पति उसे प्रताड़ित करता था।


कुछ दिन पूर्व उसने नीतू का 1 करोड़ का इंश्योरेंस करवाया था। नीतू जाम गेट की जिस खाई में गिरी, वहां वह कभी गई ही नहीं। जिस दिन उसके साथ घटना हुई, पति विकास को कहीं और जाना था, लेकिन वह जाम गेट के रास्ते से उसे वहां ले गया था।


यही नहीं, कई बार वह इस रास्ते की रैकी भी करके आ चुका है। ऐसे कुछ बिंदुओं को परिजन ने डीआईजी के समक्ष रखा। इस पर डीआईजी ने परिजन को आश्वस्त करते हुए खरगोन एसपी को पत्र लिख घटना की नए सिरे से जांच के आदेश दिए। परिजन के आरोपों की भी जांच करने को कहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ