इंदौर 27 नवम्बर, 2020
इंदौर जिला न्यायालय में आज संविधान दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज 26 नवम्बर, 2020 को जिला न्यायालय परिसर में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायाधीशगण, जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारीगण, न्यायालयीन स्टाफ उपस्थित थे। उपस्थित पदाधिकारीगण को राष्ट्रीय गौरव नामक विधिक पुस्तक का वितरण किया गया।
यह कार्यक्रम जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुशील कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। जिला न्यायाधीश द्वारा सवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान भावना रखने की जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण तथा जिला न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ