Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर श्री मनीष सिंह:कोरोना संक्रमण के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा

जग जागरूकता के लिये निकाली जायेगी रैली और गठित होंगे दल*


*इलाज से बचाव अच्छा होता है*


*पहला सुख निरोगी काया*


इंदौर 25 नवम्बर, 2020


            रैसीडेंसी सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। सेना, एनसीसी के अधिकारियों और सेना के रिटायर्ड अधिकारियों के चर्चा करते हुये कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण बहुत बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में कोरोना के खिलाफ जन जागरण  अभियान चलाना जरूरी है। इस अभियान में समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है। इस मुहिम में समाज के सभी वर्गों, सैनिक अधिकारियों, एनसीसी के कैडेट्स का सहयोग लिया जायेगा। राजवाड़ा क्षेत्र में 20 मार्केट में 20 जागरूकता दल गठित किये जायेंगे। प्रत्येक दल में दो-दो व्यापारी भी शामिल होंगे। हमें समाज में यह संदेश देना है कि इलाज से बचाव अच्छा होता है। पहला सुख निरोगी काया है। यह बात सबको समझाना जरूरी है। अगर इसी तरह कोरोना के मरीज बढ़ते रहे, तो स्थिति और चिंताजनक हो जायेगी। हम सबको सतर्क रहना होगा। सभी व्यक्तियों को मॉस्क पहनना, हाथ धोना, सेनटाइजर का इस्तेमाल करना और सामाजिक दूरी बनाये रखना जरूरी है। इन चार बिन्दुओं पर हम काम करेंगे को कोरोना महामारी को कम किया जा सकता है। जनता की लापरवाही कारण ही यह बीमारी फैल रही है।


            कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इस अवसर पर यह भी कहा कि इंदौर जिले में 44 अस्पतालों में कोरोना इलाज के लिये 3500 बेड उपलब्ध हैं। कोरोना की बीमारी हर वर्गों के लोगों में हो रही है। कोरोना का इलाज हर मरीज के लिये अलग-अलग ढंग से किया जा रहा है। बच्चे, बुजुर्ग, बीमार (डायबिटीज, अस्थमा, ब्लडप्रेसर) और नौजवानों को भी यह बीमारी जानलेवा साबित हो रही है। हमें इससे सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ समाज में वातावरण निर्मित करना है। बाजारों में भीड़-भाड़ होने के कारण और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन न करने के कारण कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है।  इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी कर्नल प्रमोद पाठक ने कहा कि इस बीमारी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है। नगर निगम, ट्राफिक पुलिस और एनसीसी कैडेट्स मास्क लगाने के लिये अभियान चलाये तो उचित होगा। इसके अलावा रैली, नुक्कड़ नाटक और स्लोगन के जरिये भी इस मुहिम को कारगर बनाया जा सकता है।


            इस अवसर पर सेना के कर्नल श्री आशीष मगलोरकर ने सुझाव दिया कि सेना रिटायर्ड अधिकारी कोरोना के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान में अपना सहयोग देना चाहते है। एनसीसी का भी इस मुहिम में सहयोग लिया जा सकता है। एनसीसी की महिला कैडेट्स भी जागरूकता अभियान का हिस्सा बनना चाहते हैं। कोरोना के खिलाफ जागरूकता रैली में सेना के रिटायर्ड अफसर, एनसीसी के विद्यार्थी और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जा सकता है।


            बैठक में कर्नल पंकज अत्री, श्री कर्नल सुरेन्द्र एवं सेना के अनेक रिटायर्ड अधिकारीगण मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ