इंदौर 25 नवम्बर, 2020
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने शासकीय कार्य में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर बिचौली हप्सी के तहसीलदार श्री राजेश सोनी के प्रवाचक (रीडर) श्री आशीष शर्मा (सहायक ग्रेड तीन) के विरूद्ध विभागीय जांच करने के आदेश दिये हैं। इस जांच के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिचौली हप्सी को जांच अधिकारी एवं प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ज्ञात रहे कि कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने पिछले दिनों कलेक्टर कार्यालय स्थित बिचौली हप्सी तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमितताएं तथा लापरवाही पायी गयी थी। इस कारण श्री आशीष शर्मा को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था। संबंधित का जवाब संतोषजनक नहीं होने से विभागीय जांच कराने के आदेश कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने दिये है।
0 टिप्पणियाँ