कमला नेहरू चिड़ियाघर की टीम मंगलवार सुबह 6 बजे रांची जू के लिए रवाना होगी। वहां से ऑस्ट्रिच पक्षी का जोड़ा लेकर आएगी। यहां से बदले में भेड़िया का जोड़ा लेकर जाएगी। मार्च से अब तक कोरोना के कारण एनीमल एक्सचेंज प्रोग्राम बंद था, लेकिन अब केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने इसे अनुमति दे दी है।
सफेद टाइगर का जोड़ा आएगा- जू में सफेद टाइगर का जोड़ा भी जल्द आएगा। जू के प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि अलग-अलग तीन जू से सफेद टाइगर लाने की अनुमति मिल चुकी है। अभी फाइनल बातचीत बाकी है। इसके अलावा मकाऊ पक्षी, विदेशी बंदर, एनाकोंडा सांप आदि भी लाने की तैयारी है।
0 टिप्पणियाँ