गांधी नगर पुलिस ने दर्ज किया था केस
कम्प्यूटर बाबा पर गांधी नगर पुलिस ने 2 माह पुरानी शिकायत को आधार बनाकर एक और केस दर्ज किया। गांधी नगर टीआई अनिल सिंह चौहान ने बताया कि दो माह पूर्व सुभाष पिता बाबूलाल दयाल निवासी नगीन नगर ने बाबा के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, मारपीट व धक्का-मुक्की किए जाने की शिकायत की थी। उसने बताया कि गोम्मट गिरी पर जैन तीर्थ का गेट बनाने की बात पर बाबा ने उसे धमकाया था। फिर धक्का-मुक्की कर जान से मारने का बोलकर उसे मारने के लिए दौड़े थे। मामले में बाबा के खिलाफ मारपीट और धमकाने की धारा में केस दर्ज किया गया है।
बाबा के वकील सिंह ने लगाए शासन-प्रशासन पर आराेप
बाबा से सेंट्रल जेल में मिलने पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वकील डाॅ. एपी सिंह ने कहा कि बाबा की हालत खराब है। मेडिकल टीम उन्हें हेल्प कर रही है। शासन-प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा। उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। राजनीति से प्रेरित होकर केस दर्ज किए जा रहे हैं। वे एक केस में रिहा हाेते हैं, तो दूसरे में पकड़ लिया जाता है। कम्प्यूटर बाबा राजनीति के शिकार हो चुके हैं, इसलिए उन्हें जेल में रखा जा रहा है।
काली काेठरी में रखे गए बाबा : डॉ. एपी सिंह
वकील डाॅ. एपी सिंह का आरोप है कि मप्र सरकार ने ही उन्हें सोच समझकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। अब उनके साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है। कम्प्यूटर बाबा ने मुलाकात में यही कहा है कि मेरे ऊपर जो एक के बाद एक केस दर्ज हो रहे हैं, उसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की जाए। सुप्रीम कोर्ट में भी इसे लेकर याचिका लगाएं। उन पर लगातार झूठे केस दायर किए जा रहे हैं। उन्होंने नर्मदा यात्रा की, आश्रम बनाए। बाबा को काली कोठरी में रखकर कोरे कागज दस्तखत लिए जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ