Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कम्प्यूटर बाबा पर जुबानी जंग:सांसद लालवानी बाेले- बाबा फैला रहे थे राजनीति का वायरस, दिग्विजय ने कहा- बदले की भवना से हुई कार्रवाई


कम्प्यूटर बाबा पर जुबानी जंग:सांसद लालवानी बाेले- बाबा फैला रहे थे राजनीति का वायरस, दिग्विजय ने कहा- बदले की भवना से हुई कार्रवाई


कम्प्यूटर बाबा के गोम्मटगिरी आश्रम जिला प्रशासन द‌वारा तोड़े जाने के साथ ही इस पर राजनीति शुरू हो गई है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कम्प्यूटर बाबा को लेकर बयान दिया है कि उन्हें धर्म की पताका फहराना चाहिए थी, लेकिन वो राजनीति का वायरस फैला रहे थे। उन्हें धर्म को आगे ले जाना चाहिए, लेकिन वो उस तरह के काम न करते हुए जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे थे, वो किसी संत को शोभा नहीं देता।


सांसद शंकर लालवानी ने इस दौरान कम्प्यूटर बाबा के आश्रम को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये जमीन गौशाला के लिए दी गई थी, वहां गौशाला ही बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौशाला की जमीन पर कम्प्यूटर बाबा को लेकर जैन समाज लगातार शिकायतें करता रहा है। उन्होंने कम्प्यूटर बाबा के आश्रम से निकले सामान को लेकर भी बाबा पर निशाना साधा कि वहां पर जो खुद को फक्कड़ बोलते हैं, जो कहते हैं कि हमें इन सभी की आ‌वश्यकता नहीं है। उनके यहां एसी और अन्य आलीशान सामान मिला है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने बाबा को सीख दी कि संतों को पूजा अर्चना कर धार्मिक काम करना चाहिए न कि राजनीति।


वहीं, बाबा के जरिए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। सांसद लालवानी के मुताबिक कांग्रेस हमेशा विघटन की राजनीति करती है। कभी अल्पसंख्यकों को सामने ले आती है, कभी साधु संतों को आगे कर देती है।


विधायक ने कार्रवाई का किया विरोध


कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर कार्रवाई को लेकर देपालपुर से कांग्रेस विधायक विशाल पटेल पहले ही विरोध कर चुके हैं। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा था कि जिसे प्रशासन तोड़ रहा है, वो मंदिर कलोता समाज ने बनवाया था। इस पर कार्रवाई का कलोता समाज विरोध करता है। कार्रवाई होने पर कलोता समाज इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगा।


दिग्विजयसिंह ने भी किया ट्वीट


कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर कार्रवाई का पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने भी विरोध किया। सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि इंदौर में बदले की भावना से कम्प्यूटर बाबा का आश्रम व मंदिर बिना नोटिस दिए तोड़ा जा रहा है। यह राजनीतिक प्रतिशोध की चरमसीमा है। मैं इसकी निंदा करता हूं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ