इंदौर शहर में शनिवार को कोरोना के 89 नए मरीज सामने आए हैं। चार मौत भी हुई है। भाजपा नेता घनश्याम परिहार का कोरोना से निधन हो गया। वे राजपूत समाज में काफी सक्रिय रहे। हालांकि संक्रमण फैलने और नए पॉजिटिव मरीज मिलने की दर में तेजी से गिरावट आई है।
अक्टूबर माह में 1 लाख 4 हजार सैंपल की जांच की गई थी। इसमें 9644 मरीज सामने आए थे और पॉजिटिव दर 9 फीसदी से ज्यादा थी। वहीं नवंबर के छह दिनों में 18 हजार 818 सैंपल की जांच की गई और इसमें केवल 409 मरीज सामने आए। संक्रमण की दर केवल 2.17 फीसदी रही है।
विशेषज्ञों के अनुसार 5% से कम की पॉजिटिव दर का मतलब होता है कि संक्रमण का फैलाव नियंत्रण में है। शहर में 28 अक्टूबर से 6 नवंबर तक प्रतिदिन सौ से कम मरीज मिले हैं। इसके पहले हर दिन 400 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे। कम मरीज मिलने से जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1705 हो गई, जो सितंबर मध्य में 5 हजार से अधिक हो गई थी।
0 टिप्पणियाँ