Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोविड अपडेट:इंदौर में कोरोना से कुल 703 मौतें, राहत ये कि मृत्यु दर 2% पर आई; ग्वालियर में 110 संक्रमित


मंगलवार को इंदौर में कोरोना के 128 नए मरीज मिले, जबकि 4 की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वाले संक्रमित मरीजों की तादाद 703 तक पहुंच गई है। मृत्युदर दो फीसदी तक हो गई है। महामारी के शुरुआती दौर में मृत्युदर 8 फीसदी से ज्यादा थी जो घटकर अब 2 फीसदी तक आ गई है।


उधर, ग्वालियर में 884 सैंपलों की जांच में 110 नए संक्रमित मरीज मिले। इनमें मुरार की इंसीडेंट कमांडर भी शामिल हैं। पिछले तीन दिन में दूसरी बार कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से पार गई है। जिले में अबतक कोरोना संक्रमण के कारण 235 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 हजार 940 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इसके अलावा जबलपुर में 36 मरीज मिले और 28 ठीक होकर घर लौटे। एक्टिव केस 523 हैं। अब तक 212 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक 13143 मरीज मिल चुके हैं।


सितंबर में सर्वाधिक 174 मौतें


माह संक्रमण दर डेथ डेथ रेट
अप्रैल 30.57 72 8.32
मई 9.72 53 4.31
जून 2.46 97 4.38
जुलाई 5.28 60 4.79
अगस्त 7.59 80 3.53
सितंबर 13.09 174 1.55
अक्टूबर 9.20 110 1.14


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ