कुलकर्णी भट्टा पुल की आखिरी स्लैब दिवाली के बाद ही डलेगी। इसके बाद रिटेनिंग वॉल का काम शुरू हो जाएगा। ब्रिज सेल के एई नरेश जायसवाल ने बताया रिटेनिंग वॉल के बाद एप्रोच रोड का काम पूरा किया जाएगा। यह सभी काम छह महीने में पूरा करने का टारगेट है।
उल्लेखनीय है कि 1986 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा ने इस पुल को बनाने की घोषणा की थी। 34 साल में दो मुख्यमंत्री, पांच महापौर, विधायक और आधा दर्जन पार्षद इस पुल को नहीं बनवा सके। पुल का इंतजार लाखों रहवासियों को है, क्योंकि इसके अधूरा रहने से यातायात का पूरा दबाव मालवा मिल मुक्तिधाम रोड पर है
0 टिप्पणियाँ