इंदौर 27 नवम्बर, 2020
इंदौर जिले में कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में माफियाओं और अन्य आरोपियों के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी सिलसिले में आज शासकीय राशन के घोटाले के आरोपी मोहनलाल अग्रवाल द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया गया।
यह कार्यवाही महू के एसडीएम श्री अभिलाष मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व अमले द्वारा की गई। बताया गया कि डॉक्टर अम्बेडकर नगर महू के टप्पा मानपुर के भिचौली ग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग की शासकीय भूमि का सीमांकन किया गया था। सीमांकन के दौरान पाया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग की शासकीय भूमि पर मोहनलाल अग्रवाल द्वारा बाउड्रीवाल बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। यह अतिक्रमण 0.252 हैक्टेयर भूमि पर किया गया। इसे आज हटाया गया और शासकीय भूमि का कब्जा लिया गया। जिले में यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ