विभिन्न बैठकों में होंगे शामिल-औद्योंगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से करेंगे चर्चा*
इंदौर 27 नवम्बर, 2020
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिक मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा आज 27 नवम्बर 2020 को प्रात: 11 बजे इंदौर आयेंगे। मंत्री श्री सखलेचा इंदौर में 27 एवं 28 नवम्बर को आयोजित विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे। साथ ही निवेश को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न औद्योंगिक संगठनों के प्रतिनिधियों, उद्यमियों और निवेशकों से चर्चा करेंगे।
मंत्री श्री सखलेचा 27 नवम्बर को प्रात: साढ़े 11 बजे होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस में सूचना क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने संबंधी बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे एस.जी.एस.आई.टी.एस महाविद्यालय जायेंगे। शाम 5 बजे रेसीडेंसी कोठी में लघु उद्योग भारतीय के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे एवं हैण्डलुम क्लस्टर का प्रजेन्टेशन देखेंगे। इसके बाद वे शाम 6 बजे एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज के प्रतिनिधियों से तथा शाम 7 बजे पीथमपुर के निवशकों से चर्चा करेंगे।
श्री सखलेचा अगले दिन 28 नवम्बर, 2020 को रेसीडेंसी में प्रात: 7 बजे आर्टीजन के प्रतिनिधियों से और प्रात: साढ़े 8 बजे एमएसएमई टूल रूम (इन्डो-जर्मन टूल रूम) के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। बाद में वे प्रात: 11 बजे फर्नीचर क्लस्टर, साढ़े 11 बजे फार्मा क्लस्टर, दोपहर 12 बजे कन्फेक्शनरी क्लस्टर, दोपहर साढ़े 12 बजे खिलौना क्लस्टर तथा दोपहर एक बजे फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर का पावर पाइंट प्रजेन्टेशन देखेंगे तथा इस संबंध में चर्चा करेंगे। उसके बाद मंत्री श्री सखलेचा दोपहर 2.30 बजे से रेसीडेंसी में ही इंदौर के तथा शाम 4 बजे देवास के उद्यमियों/निवेशकों से वन टू वन चर्चा करेंगे। इसके बाद मंत्री श्री सखलेचा इंदौर से शाम 6 बजे सीहोर के लिये प्रस्थान करेंगे।
0 टिप्पणियाँ