MP Assembly By Elections तीन नवंबर को सुबह सात बजे से प्रारंभ होने वाले 28 विधानसभा सीटों के मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और मतदान दल सोमवार को मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएंगे। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मतदान केंद्र को सोमवार और मतदान शुरू होने से पहले मंगलवार को सैनिटाइज किया जाएगा। वहीं, सुरक्षा बलों ने संवेदनशील क्षेत्रों में मोर्चा संभाल लिया है। शाम 6 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि 9361 मतदान केंद्रों पर 6367751 मतदाता मतदान करेंगे। मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अंतिम एक घंटे उन मतदाताओं से मतदान कराया जाएगा, जिनके शरीर का तापमान असामान्य होगा।
इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव या संदेही मरीजों को भी अंतिम एक घंटे में मतदान के लिए बुलाया जाएगा। चुनाव आयोग ने इस बार एक हजार से ज्यादा मतदाता किसी भी केंद्र पर नहीं रखने को कहा है। इसके लिए 1441 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने से कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ गई है। साथ ही तय किया गया है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो कर्मचारी अतिरिक्त रहेंगे।
इनमें से एक का काम मतदाताओं को सैनिटाइजर, दस्ताने और मास्क उपलब्ध कराना रहेगा। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार तोमर ने बताया कि मतदान के लिए मतदाताओं के बीच शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए दो गज की दूरी पर गोले बनाए जाएंगे।
मतदान केंद्र में बिना मास्क पहने कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के बीच भी पर्याप्त दूरी बनाकर रखने का प्रबंध किया गया है। ईवीएण और वोटर वैयरीफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का परीक्षण हो चुका है।
इंदौर। सांवेर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं वहीं आवागमन के लिए डेढ़ सौ के लगभग निजी स्कूल और प्राइवेट बसों को हायर किया गया है। नेहरू स्टेडियम मैदान में फिजिकल ट्रेनिंग भी हुई जिसे जिला कलेक्टर और पर्यवेक्षक रूप कुमार ने देखा।
0 टिप्पणियाँ