माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। इस संबंध में माशिमं ने सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब विद्यार्थियों को पंजीयन और परीक्षा फार्म भरने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। साथ ही परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए बैंक शुल्क नहीं लगेगा।
यदि कोई बैंक किसी प्रकार का शुल्क लगाता है तो माशिमं की हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देकर उसका समाधान कराया जा सकेगा। सभी स्कूलों को यूजर नेम व पासवर्ड दिया जाएगा, जिसे वे किसी दूसरे स्कूलों को शेयर नहीं करेंगे। माशिमं की वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी आवेदन पत्र भर सकते हैं।
विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए 900 रुपये परीक्षा शुल्क देकर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद एक से 31 दिसंबर तक दो हजार रुपये और एक से 31 जनवरी 2021 तक पांच हजार रुपये व परीक्षा के प्रथम प्रश्न-पत्र से एक माह पूर्व तक 10 हजार रुपये विलंब शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं। ज्ञात हो कि हर साल 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं।
ऐसे करना होगा आवेदन
माशिमं की वेबसाइट पर लॉगइन करने पर स्कूल को परीक्षा आवेदन पत्र भरने का विकल्प उपलब्ध होगा। परीक्षा फार्म के चिन्ह पर क्लिक करने पर संबंधित स्कूल द्वारा नामांकित सभी विद्यार्थियों की जानकारी कक्षावार दिखने लगेगी। संबंधित स्कूल प्रत्येक विद्यार्थी के हिंदी व अंग्रेजी में नाम, जन्म तिथि, फोटो एवं परीक्षा के विषय आदि में परिवर्तन करना होगा तो प्राचार्य के पासवर्ड से संशोधन कर सकेंगे।
स्कूल जिन विद्यार्थियों के संबंध में दर्ज जानकारी की पुष्टि का चिन्ह दर्ज कर प्रमाणीकरण करेंगे, उनका परीक्षा शुल्क पोर्टल पर प्रदर्शित होगा। संबंधित स्कूल द्वारा प्रमाणीकरण व शुल्क भगुतान करने पर संबंधित विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत एवं मान्य हो जाएगा। विद्यालय अलग-अलग विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग समय पर प्रमाणीकरण व शुल्क जमा करने की कार्यवाही कर सकेंगे। पंजीयन के आधार पर ही प्रवेश पत्र जारी होंगे।
0 टिप्पणियाँ