Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नादान इश्क:लड़के का शादी से इनकार, 30 फीट ऊंचे जेंट्रीगेट पर चढ़ गई किशोरी; पुलिस ने कहा- हम कराएंगे तो 45 मिनट बाद उतर गई


परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के एमआर-4 स्थित 30 फीट ऊंचे जेंट्रीगेट पर रविवार शाम साढ़े सात बजे एक नाबालिग लड़की चढ़ गई। पुलिस ने उससे नीचे आने को कहा तो बोली कि मैं जिस लड़के से प्यार करती हूं, वह मुझसे शादी नहीं कर रहा। जब तक वह हां नहीं करेगा, नीचे नहीं आऊंगी।


बात करते-करते ही वह कभी बैठ जाती तो कभी किसी को मोबाइल लगाने की कोशिश करती। इस ड्रामे को देखने नीचे बड़ी संख्या में लोग इकट्‌ठा हो गए। जब 45 मिनट तक वह नहीं मानी तो पुलिस ने कहा कि तुम नीचे आ जाओ, हम तुम्हारी शादी करवा देंगे। यह सुनकर वह नीचे आई।


पुलिस ने परिजन के हवाले किया


बताते हैं कि किशोरी जिस युवक से प्यार करती है, वह तो बालिग है, लेकिन अभी शादी करने को तैयार नहीं है। ड्रामा खत्म होने के बाद पुलिस ने लड़की को परिजन के हवाले कर दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ