कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-159 के तहत आगामी 10 नवम्बर को सांवेर विधानसभा उप चुनाव की मतगणना के लिये श्री विनेन्सियो फुरटेडो को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री फुरटेडो का मोबाइल नम्बर 94224-47475 है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी को उनका लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया है। आदेशित लाइजनिंग ऑफिसर नोडल ऑफिसर तथा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के सतत सम्पर्क में रहकर प्रेक्षक को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ