इंदौर 29 नवम्बर, 2020
प्रदेश में युवाओं को रोजगार के लिये शिक्षित-प्रशिक्षित करने हेतु एमएसएमई टूल रूम (इंडो जर्मन टूल रूम) का विस्तार होगा। अब यह संस्था इंदौर के अलावा प्रदेश के आठ जिलों में नये सेंटर बनायेगी। इसके लिये तैयारियां प्रारंभ हो गई है। कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।
यह जानकारी आज यहां सुक्ष्म, लघु, मध्यम उध्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा ली गई बैठक में दी गई। बैठक में एमएसएमई टूल रूम (इंडो जर्मन टूल रूम) के प्रतिनिधि तथा उद्योग विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि इस संस्था को अपने नये सेंटर बनाने के लिये राज्य शासन द्वारा पूरी मदद दी जायेगी। इस अवसर पर बताया गया कि एमएसएमई टूल रूम (इंडो जर्मन टूल रूम) द्वारा प्रदेश के खरगोन, सागर, नीमच, सतना, ग्वालियर, सिंगरोली, छिंदवाड़ा और शहडोल में यह नये सेंटर बनाये जाना हैं। इसके लिये भारत सरकार द्वारा प्रत्येक सेंटर हेतु मशीनरी एवं उपकरणों के लिये बीस-बीस करोड़ रूपये का अनुदान दिया जा रहा है। भूमि आवंटन की प्रक्रिया राज्य शासन द्वारा की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ