प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की आज छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण और बगहा में चुनावी रैलियां होंगी। समस्तीपुर और बगहा की रैलियों में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। बिहार में दूसरे चरण के चुनान प्रचार का आज अंतिम दिन है और 3 नवंबर को मतदान होगा।
पीएम मोदी नई दिल्ली से विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे। वे इसके बाद एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से छपरा जाएंगे, जहां सुबह 10 बजे सभा होगी। इसके बाद सुबह 11.45 बजे समस्तीपुर में दूसरी सभा होगी। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में दोपहर 1.30 बजे सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी की आज की चौथी और अंतिम रैली दोपहर 3.15 बजे बगहा में होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
छपरा और मोतिहारी में प्रधानमंत्री के साथ मंच पर जदयू सांसद ललन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मौजूद रहेंगे। वहीं, भाजपा की ओर से महराजगंज के सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल और सिवान की सांसद कविता सिंह रहेंगी। समस्तीपुर में हाउसिंग बोर्ड मैदान में रैली होगी। इस रैली में प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी मौजूद होंगे। बगहा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सांसद सतीश दुबे भी मंच पर रहेंगे। यहां रैली बहुअरवा (चौतरवा) में होगी।
0 टिप्पणियाँ