- कलेक्टर ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक
शहर में सोमवार रात 8.30 बजे राजवाड़ा क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी पर सवार होकर 'यमराज' स्वयं बाजार बंद कराने निकले। दो लोग यमराज के वेश में निकले। ये लोग दुकानदारों से अपील कर रहे थे कि कोरोना से बचने के लिए दुकानें जल्दी बंद करें।
कलेक्टर द्वारा रात 8 बजे बाजार बंद किए जाने के आदेश पर पुलिस ने 8 बजे के बाद राजबाड़ा क्षेत्र के विभिन्न मार्केट में दुकानों को बंद कराया। राजबाड़ा क्षेत्र, आड़ा बाजार इमली बाजार सावरकर मार्केट अटाला बाजार सराफा क्षेत्र पूरी तरह से बंद हुआ।
कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश
शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण काे देखते हुए देर शाम रेसीडेंसी पर जिला प्रशासन और धर्मगुरु सहित सभी प्रतिष्ठान संघ की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर समेत सांसद शंकर लालवानी और कई गणमान्य मौजूद थे। बैठक में सभी ने निर्णय लिया कि रात 8 बजे तक बाजार बंद होने से काफी हद तक वायरस से काबू पाने में सफलता मिल सकती है। कलेक्टर ने साफ किया कि केवल देर रात 8 बजे व्यवसायिक प्रतिष्ठान और खानपान की दुकानें बंद की जाएंगी, जहां देर रात तक भीड़भाड़ रहती है। कलेक्टर ने ये भी कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से ज्यादा सख्ती नहीं की जाएगी, लेकिन इस ओर समाज के लोगों को ही खुद से आगे आना होगा।
वहीं, सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिक और लोगों की सहभागिता से कोरोना पर जल्द काबू पाया जा सकता है। लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में जो बढ़ोतरी हो रही है, उसके लिए जिला प्रशासन और वरिष्ठ नागरिक चिंतित दिखाई दिए।
0 टिप्पणियाँ