Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस की क्रूरता:उज्जैन में फांसी लगाने वाली महिला के पति को पुलिस ने इतना पीटा कि खून जम गया, मांग रहे थे 25 हजार


उज्जैन पुलिस की पिटाई से जमे खून के थक्के दिखाता गजेन्द्र।



  • पिटाई के साथ पुलिस ने कहा कि रुपयों का इंतज़ाम कर लो, तो केस में नहीं फंसोगे


  • उज्जैन की नानाखेड़ा पुलिस का क्रूर चेहरा सोमवार को दिखाई दिया। जब उसने फांसी लगाकर जान देने वाली महिला के पति को इतना पीटा कि उसके कमर के पिछले हिस्से में खून के थक्के जम गए। वजह सिर्फ इतनी थी कि केस से बचाने के लिए पुलिस उससे पैसे मांग रही थी और वह पैसे देने में असमर्थ था। रात भर की पिटाई के बाद जब पुलिस को पैसे नहीं मिले तो 24 घंटे बाद पीड़ित पति को छोड़ दिया गया। बताते चलें कि उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के वेदनगर में रहने वाली गुलाब बाई ने पति गजेंद्र राव से झगड़ा होने के बाद शनिवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। झगड़ा होने के बाद गजेंद्र घर से चला गया था। रात को ही पुलिस ने गजेन्द्र को शक के आधार पर हिरासत में लेकर थाने के लॉकअप में बंद कर दिया। गजेंद्र के मुताबिक एक सब इंसपेक्टर और दो आरक्षक उसे रात भर प्लास्टिक के मोटे पाइप से पीटते रहे। वह चाहते थे कि मैं कबूल लूं कि मैंने पत्नी की हत्या की है। पिटाई के साथ यह भी कहते कि 25 हज़ार रुपए का इंतज़ाम कर लो, तो केस में नहीं फंसोगे। बकौल गजेंद्र जब मैंने कहा कि इतने पैसों की व्यवस्था कर पाना मेरे लिए मुश्किल है, तो पुलिस कर्मियों ने कुछ-कुछ देर में रात भर पीटा। रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शाम को घर जाने दिया।


    अंतिम संस्कार में भी नहीं शामिल होने दिया
    गजेंद्र ने बताया कि पुलिस ने उसे पत्नी के अंतिम संस्कार में भी सम्मिलित नहीं होने दिया। वह बार-बार शामिल होने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा।


    टीआई को नहीं जानकारी
    टीआई ओपी अहीर का कहना है कि गजेंद्र की पिटाई के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। पता करवाता हूँ। जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ