आज का राशिफल सभी 12 राशियों के लिए खास है. आज प्रदोष व्रत भी है. आज के दिन ग्रहों की दशा और नक्षत्र की चाल क्या लेकर आ रही है आइए जानते है सभी राशियों का भविष्यफल.
पंचांग के अनुसार आज कार्तिक शुक्ल की त्रयोदशी तिथि है. आज प्रदोष व्रत है. आज चंद्रमा मेष राशि में गोचर कर रहा है. आज के दिन मेष राशि वाले प्रसन्न रहेंगे और सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का प्रयास करेंगे. नियम और अनुशासन का पालन करते हुए वृष राशि वाले अपने कार्यों को पूरा करें. अन्य राशियों के लिए कैसा है आज का दिन, जानते हैं आज का राशिफल.
मेष- आज के दिन ऑफिस में सहकर्मियों का कार्यभार आपके कंधों पर आ सकता है, साथ ही बढ़ने जा रही जिम्मेदारियों के लिए मानसिक तौर पर तैयार हों. खुद को अपडेट करने के लिए कोई कोर्स आदि भी कर सकते हैं. कारोबारियों को नुकसान होने की आशंका है. युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो जल्द अवसर मिलेंगे. विद्यार्थी गंभीर विषयों का समझने का प्रयास करें. स्वास्थ्य को लेकर मौसम के मुताबिक दिनचर्या में बदलाव करें. सतर्कता बरतें और ठंडी चीजों के सेवन से बचें. दांपत्य जीवन में स्थितियां सुधरती नजर आ रही हैं. संतान की ओर से शुभ सूचना मिलेगी. घर में सभी का सहयोग मिलेगा.
वृष- आज नियम और कानूनों का पालन करना अनिवार्य है. लापरवाही पर आर्थिक दंड भुगतना पड़ सकता है. ऑफिस में कामकाज सम्मान दिलाएगा. विरोधियों के सामने आपका लोहा माना जाएगा. ट्रांसपोर्ट कारोबार करने वालों के लिए परेशानी का दिन है. थोड़ा धैर्य से काम करना होगा. लाभ के लालच में आकर जल्दबाजी करना सही नहीं. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए समय उपयुक्त चल रहा है. ब्लड प्रेशर के मरीजों को थोड़ा सचेत रहना होगा. मॉर्निंग वॉक करते वक्त धूप निकलने का इंतजार करें. अचानक ठंड में जाने पर तबीयत बिगड़ सकती है. रिश्तेदारों के साथ संबंध मधुर बनेंगे. पुराना विवाद है तो उसमें भी समाधान के आसार हैं.
मिथुन- कामकाज को लेकर आज दिमाग पूरी तरह सक्रिय और सकारात्मक रहेगा. अपने ऑफिशियल बातें किसी बाहरी व्यक्ति के साथ साझा बिल्कुल ना करें. कोई महत्वपूर्ण बात बाहर जाने से आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. बड़े कारोबारियों को उठकर उपभोक्ताओं से अच्छा लाभ मिलेगा. ध्यान रखें लेन-देन में थोड़ा उदार बनें. आज युवाओं और विद्यार्थियों को अपने काम के प्रति फोकस रहकर परिश्रम बढ़ाने की जरूरत है. वाहन चलाते वक्त थोड़ा सचेत रहें. दुर्घटना होने की आशंका है. रात को गरिष्ठ भोजन करने से बचें, बदहजमी की समस्या खड़ी हो सकती है. घर में मांगलिक कार्य पूरे होंगे. अपनों से पसंदीदा उपहार मिल सकता है.
कर्क- दिन की शुरुआत भागवत भजन से करें. पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा. ऑफिशियल कामकाज में कोई जिम्मेदारी मिलने पर आनाकानी नहीं करनी चाहिए. गलतियां होने पर उसे स्वीकार कर उसमें सुधार का प्रयास करें. लग्जरी सामान बेचने वालों को बहुत अच्छा मुनाफा हो सकता है. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. यातायात नियमों का पालन करें. लापरवाही पर सरकारी दंड भुगतने की आशंका है. स्वास्थ्य को लेकर पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की जरूरत है. इन्फेक्शन को लेकर भी सतर्कता बरतें. परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब होने से तनाव बढ़ सकता है. घर में कोई अनुष्ठान आदि कर सकते हैं.
सिंह- आज लक्ष्य हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. काम नहीं बन रहा है तो अपने वरिष्ठ या मार्गदर्शक से सलाह लें. कारोबारी बड़ा स्टॉक सोच समझकर डंप करें. बैंकिंग से जुड़े लोगों के लिए आज काम आसान रहेगा. जिम्मेदारियों का बोझ भी घटने के आसार हैं. सैन्य विभाग में जाने वालों के लिए आज अच्छा अवसर है. अपनी तैयारी को और धार देने की जरूरत है. स्वास्थ्य के लिहाज से अक्सर दर्द से पीड़ित लोगों को कैल्शियम की जांच करवानी चाहिए. डॉक्टर की सलाह से जल्द आराम मिलेगा. परिवार में साथ बैठकर भोजन करने की परंपरा बनाएं. सभी के साथ मेलजोल बढ़ेगा.
कन्या- आज आर्थिक मामलों में राहत मिलने की उम्मीद है. पुराना बकाया भी मिल सकता है. अपनी कमाई का कुछ हिस्सा भौतिक स्तर को ऊंचा उठाने में खर्च कर सकते हैं. कार्यस्थल पर बॉस और उच्च अधिकारियों के साथ संबंध मधुर रहेंगे. चुनौतियों और जोखिम भरे कार्य परेशान कर सकते हैं. युवाओं को अपने लक्ष्य से थोड़ा समझौता करना पड़ सकता है. फील्ड के जानकारों से विमर्श के बाद करियर का क्षेत्र भी बदल लें. स्वास्थ्य के लिहाज से संक्रमण बढ़ने की आशंका है. साफ सफाई और सतर्कता रखें. मकान और प्लॉट खरीदने का योग बन रहा है. लेन-देन में पारदर्शिता और काफी जांच परख की जरूरत होगी.
तुला- आज मन में दया भाव रखकर दिन की शुरुआत करें. कोई जरूरतमंद मदद मांग रहा है तो आगे बढ़ कर उसके सहायता करें. आज सभी रुके हुए काम शुरू हो सकते हैं. लंबित कामकाज समय पर पूरा करने की आदत बनाएं. कारोबार में विस्तार होगा, लेकिन व्यापारी वर्ग अपने उत्पाद या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार को लेकर भी गंभीरता दिखाएं. शोध कार्यों से जुड़े लोगों को बड़ा लाभ मिलने की संभावना है. युवाओं को मन मुताबिक प्लेसमेंट मिलने की उम्मीद बढ़ रही है. स्वास्थ्य के लिहाज से कल की तरह सामान्य ही रहेगा. घरेलू मामलों में कोई विवाद की स्थिति पनप रही है तो समझदारी से काम लें.
वृश्चिक- आज के दिन काम के साथ शरीर को आराम देने की भी जरूरत होगी. बहुत अधिक तनाव न लें, स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. कामकाज को जल्दबाजी में पूरा करने के लिए परेशान न हों. नौकरी कर रहे लोगों को विदेशी कंपनियों से भी ऑफर मिल सकता है. कारोबारी बिजनेस के छोटे-छोटे निवेश से अच्छा लाभ कमा पाएंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई और मनोरंजन के बीच तालमेल बनाकर रखना होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से मांसपेशियों में दर्द की शिकायत हो सकती है. बदहजमी भी परेशान करेगी. परिवार या ऑफिस के सदस्यों के साथ मनमुटाव है तो पहल करके खुद बातचीत से चीजों को सामान्य करने का प्रयास करें.
धनु- आज के दिन मन में कुंठा या ईर्ष्या को जगह न दें. आपके विरोधी पक्ष झूठ में आपका हितैषी बनकर आपको लक्ष्य से भटका सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचना चाहिए. ऑफिस की ओर से अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है. बॉस या उच्च अधिकारी कामकाज की समीक्षा कर सकते हैं, कोशिश करें कि काम में कोई गलती न हो. बॉस के आदेशों की अवहेलना नुकसान करा सकती है. व्यापारिक मामलों में भागदौड़ थकान हावी रहेगी. स्वास्थ्य की स्थितियां अनुकूल हैं काम का तनाव सुस्ती महसूस करवा सकती है. परिवार में सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे.
मकर- आज दिन अनावश्यक चिंता से परेशान रह सकता है, तनाव आपके स्वास्थ्य पर भी दिखेगा. कार्यस्थल पर टीम का पूरा सहयोग न मिलने से दिक्कत बढ़ेगी. अधीनस्थों को एकजुट करके उत्साह बढ़ाएं. खुदरा कारोबारियों के लिए नुकसान का दिन है. थोड़ा धैर्य के साथ निवेश या डील करें. युवाओं को कार्य में एक्सपोजर मिलेगा, लेकिन खुद को प्रभावी बनाए रखने के लिए विषय विशेषज्ञता प्राप्त करनी होगी. सर्दी-जुखाम या फ्लू की भी आशंका है. ठंडी हवाओं से कान में दर्द उठ सकता है. घर में छोटे भाई बहन अगर आपके साथ नहीं रहते तो फोन पर उनका हाल-चाल है. घर के बड़े बुजुर्गों से स्नेह बनाए रखें.
कुम्भ- आज के दिन लोग आलोचना या चुगल बाजी से पीछे नहीं हटेंगे, साथ ही अपनी गलतियों की समीक्षा करते चलें. ऑफिस में गलती होने पर उच्च अधिकारी नाराज होगें. युवा वर्ग को कुसंगति भारी पड़ सकती है. विद्यार्थी भी अपने लक्ष्य को लेकर फोकस बढ़ाएं. स्वास्थ्य में हाइपर एसिडिटी से बचें. अगर फिर भी परेशानी बढ़ रही है तो डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है. अभिभावकों को बच्चों की जिद पर अंकुश लगाना होगा, ध्यान रखें कि उन्हें विलासिता या नुकसान का कोई भी सामान न खरीद दें. परिवार के प्रति जिम्मेदारी की भावना के साथ सभी का सहयोग करें. अपनी क्षमता के अनुसार मदद कर सकते हैं.
मीन- आज के दिन पिछले किये गए कर्मों के फलस्वरूप परिणाम मिलता नजर आ रहा है, जिसमें सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही रूप में देखने को मिल सकते हैं. गलतियों को छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेना मुश्किलों में डाल सकता है. फिल्मी लाइन में जो लोग प्रयास कर रहें हैं उनको अच्छा मौका मिलने की उम्मीद है. प्रॉपर्टी का बिज़नेस करने वालों को कानूनी दांव पेंच से बचकर रहना होगा, अन्यथा आर्थिक दंड भरना पड़ सकता है. हेल्थ में मानसिक रोगों के प्रति अलर्ट रहना होगा. संतान के पक्ष से शुभ सूचना मिलने की संभावना है. कुल में सदस्यों कि गिनती में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
0 टिप्पणियाँ