Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर ने किया कला पंचांग और भारत भवन वर्चुअल टूर का लोकार्पण

इंदौर 27 नवम्बर, 2020


            देश में कला गतिविधियों में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले भारत भवन का कला रसिक अब विश्व के किसी भी कोने से वर्चुअल भ्रमण कर सकेंगे। संस्कृति, पर्यटन एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने आज भारत भवन भोपाल में मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों पर आधारित खूबसूरत जलरंग कला प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के बाद कला पंचांग और भारत भवन वर्चुअल टूर का लोकार्पण किया। प्रमुख सचिव जनसम्पर्क, संस्कृति एवं पर्यटन श्री शिवशेखर शुक्ला, संचालक संस्कृति श्री अदिति कुमार त्रिपाठी भी मौजूद थे।


            मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि संस्कृति विभाग अपनी गतिविधियों से कोविड-19 की कठिनाईयों को चुनौती देते हुए लोगों को उमंग से भर सकता है। उन्होंने अभिनव शुरूआत के लिये प्रमुख सचिव श्री शुक्ला और वर्चुअल टूर का निर्माण करने वाले श्री हितेश आहूजा की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड-19 की चुनौतियों के बीच यह अनोखी शुरूआत है, जिसमें दर्शक अपनी मर्जी से पूरे भारत भवन का भ्रमण कर जितना वक्त चाहें एक-एक कलावस्तु को देखने में बिता सकते हैं। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि कला पंचांग में सितम्बर से मार्च तक की गतिविधियाँ दी गई हैं, जिससे देश-विदेश के कलाकारों को मार्गदर्शन और सूचना मिलेगी।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ