Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरकारी तेल कंपनियों ने आज 29 नवंबर को डीजल की कीमत में 28 से 31 पैसे की बढ़ोतरी

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज लगातार तीसरे दिन फिर इजाफा हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज 29 नवंबर को डीजल की कीमत में 28 से 31 पैसे की बढ़ोतरी की है, वहीं पेट्रोल की कीमत 19 से 21 पैसे तक बढ़ी हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 82.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 72.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। इससे पहले शनिवार को डीजल की कीमत में 28 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई थी।


20 नवंबर से 1 रुपए 98 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ डीजल
20 नवंबर से अब तक 9 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले करीब डेढ़ महीने तक इसके दामों में इजाफा नहीं हुआ था। इस महीने में ये 9वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इस दौरान पेट्रोल 1 रुपए 28 पैसा और डीजल 1 रुपए 98 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।


प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
























































शहर का नामपेट्रोल (रुपए/लीटर)डीजल (रुपए/लीटर)
दिल्ली82.3472.42
मुंबई89.0278.97
चेन्नई85.3177.84
इंदौर90.0780.15
भोपाल90.05

80.10


नोएडा82.3572.41
जयपुर89.5581.28
पटना84.7377.55
चंडीगढ़79.0871.88


रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट


ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता 'HPPrice' लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का भाव पता कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ