नगर माहेश्वरी समाज का अन्नकूट महोत्सव रविवार को माहेश्वरी धर्मशाला भेरूगढ़ में हुआ। रात 7.30 बजे भगवान श्रीराम को भोग लगाकर आरती की गई।
सचिव दिनेश पप्पी भूतड़ा ने बताया, आरती के पहले प्रहलाद चांडक और सभी सदस्यों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। आरती में अध्यक्ष प्रहलाद दाड़, सचिव सुरेश परवाल, उपाध्यक्ष सत्यनारायण लाठी, ओमप्रकाश भूतड़ा, अनिल झंवर, चंद्रेश परवाल, सतीश परवाल, पं. सपु जोशी, सोनल झंवर, चंद्रकांता जोशी आदि शामिल हुए। जानकारी समाज के चंद्रेश परवाल ने दी।
0 टिप्पणियाँ