बैंड बजाने के साथ ही सांसद ने डांस भी किया।
कोरोना काल के कारण विवाह समारोह में प्रतिबंधित बैंडबाजों की धुन अब फिर सुनाई देने लगेगी। सरकार से इसकी मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार को शहर के सभी बैंडबाजा संचालकों ने राजबाड़ा पर अनूठा आयोजन किया। राजबाड़ा पर बैंड वालों ने स्वच्छता की धुन बजाई। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी ने न सिर्फ बैंड बजाया, बल्कि बैंड वालों के साथ जमकर झूमे भी
मप्र बैंड महासंघ के अध्यक्ष अब्दुल कलाम नौशाद ने बताया कि 150 से अधिक बैंड कलाकार स्वच्छता की धुन बजाई। बैंड कलाकारों ने तय किया है कि अब जिस भी शादी में जाएंगे, वहां स्वच्छता का पंच वाली धुन जरूर बजाएंगे। नौशाद के अनुसार देवी अहिल्या प्रतिमा के समक्ष हुए आयोजन में विवाह समारोह में फुल बैंड की परमिशन दिए जाने पर सांसद शंकर लालवानी का सम्मान किया गया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम धन्यवाद पत्र सौंपा गया। अलग-अलग बैंड के 150 लोगों ने राजबाड़ा पर मां अहिल्या प्रतिमा के सामने प्रस्तुति देकर उन्हें नमन किया। साथ ही इंदौर को स्वच्छता में पुनः नंबर 1 बनाने की संगीतमय अपील की।
0 टिप्पणियाँ