इंदौर 17 नवम्बर, 2020
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सांसद वरिष्ठ राजनेता और चिंतक श्री कैलाश सारंग के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में जनसेवा को जीवन भर अपनाने वाले श्री कैलाश सारंग समर्पित समाज सेवी थे। उनकी संगठन क्षमता अद्भुत थी। उन्होंने लाखों समाज सेवक तैयार किए। वे अपनी युक्ति और बुद्धि से निरंतर प्रयत्न करते हुए किसी भी संगठन को नई शक्ति प्रदान करते थे। वे एक लेखक कवि और पत्रकार भी थे। भोपाल उनके बिना अधूरा हो गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री कैलाश सारंग का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति भी है। उन्होंने सदैव दुविधा से निकालने में सभी को सहयोग किया। उनके निधन से जो शून्य पैदा हुआ है उसे भरना मुश्किल होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता की ओर से श्री सारंग को श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि शोकाकुल सारंग परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
0 टिप्पणियाँ