इंदौर 22 नवम्बर, 2020
परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 'पुरुष नसबंदी पखवाड़े' का आयोजन 21 नवम्बर, 2020 से 04 दिसम्बर, 2020 तक किया जाएगा। इसका उद्देश्य परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुषों की भागीदारी बढ़ाना, परिवार नियोजन कार्यक्रम में अंतर्गत पुरुष नसबंदी ऑपरेशन हो सके, इसलिए समाज में भी एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर विभागीय मैदानी अमले द्वारा पुरुष नसबंदी का लाभ एवं पुरुषों की भागीदारी, परिवार नियोजन कार्यक्रम में क्यों आवश्यक है, यह अवगत कराने के लिए भी पखवाड़े में गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
प्रायः यह देखा गया है कि परिवार की अधिकांश जिम्मेदारियां महिलाओं की पर निर्भर करती है। लोगों पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित करने के लिए शासन की मंशा यह है कि परिवार की जिम्मेदारी में पुरुषों के सहयोग के बिना परिवार नियोजन कार्यक्रम में सफलता नहीं मिल सकती। पुरुष प्रधान समाज में पुरुष सारे महत्वपूर्ण निर्णय लेता है। चाहे वह आर्थिक हो, सामाजिक हो या पारिवारिक हो। उन्हें यह भ्रांति भी दूर करनी होगी कि पुरुष नसबंदी से पुरुष कमजोर होता है।
जीवन शैली से संबंधित समस्याओं के कारण महिलाओं में अनेक शारीरिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिसमें मोटापा प्रमुख है। इसलिए भी महिला नसबंदी ऑपरेशन करने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, साथ ही साथ जिन महिलाओं का प्रसव ऑपरेशन के माध्यम से होता है, उनकी भी नसबंदी मुश्किल होती है, इसके साथ ही महिलाओं में पीड़ा सहने की यदि क्षमता कम है, तो भी मुश्किलों का सामना करना होता है। आज 100 में से 30 महिलाओं इस तरह की समस्याओं से ग्रसित हैं। ऐसे समय में पुरुषों को आगे आना ही होगा और जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए प्रयत्नशील होना ही होगा। पुरुष नसबंदी का आयोजन निम्न दो चरणों में किया जाएगा।
मोबिलाईजेशन अथवा सामाजिक जागरुकता की गतिवधियां- 21 से 27 नवम्बर 2020, सेवा प्रदायगी गतिविधियां- 28 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2020 जागरुकता गतिविधियों के अतंगर्त आशा, एएनएम, बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाइजर द्वारा पुरुष नसबंदी हेतु इच्छुक दंपत्तियों का चिन्हांकन किया जाएगा, अन्य विभागों के समन्वय से, रोटरी-लॉयन्स क्लब के सहयोग से भी अभियान में प्रचार-प्रसार की गतिविधियां की जाएंगी। वॉल पेंटिंग के माध्यम से इस वर्ष की थीम "परिवार नियोजन में पुरुषों की साझेदारी, जीवन में लाए स्वास्थ्य और खुशहाली" का प्रदर्शन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ