- लेवल 4 की तैयारी से होगा सेवन स्टार का दावा
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर को सेवन स्टार लाना है तो सभी कैटेगरी में लेवल 4 हासिल करने के हिसाब से तैयारी करना होगी। पिछली बार होम कम्पोस्टिंग और रेवेन्यू कलेक्शन में इंदौर लेवल 2 पर रह गया था। इसी के कारण हमें सेवन स्टार रेटिंग नहीं मिली और फाइव स्टार पर ही संतोष करना पड़ा। यह खुलासा निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बुधवार को रवींद्र नाट्यगृह में आयोजित कार्यशाला में किया।
इंदौर को सर्वेक्षण में पांचवीं बार नंबर वन बनाने के लिए नई गाइडलाइन के अनुसार कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें गारबेज फ्री सिटी बनाने, स्टार रेटिंग व वाॅटर प्लस सर्वे के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूरी टीम को समझाइश दी गई।
अपर आयुक्त संदीप सोनी ने नई गाइडलाइन व सेवन स्टार रैंकिंग के प्रोटोकॉल की जानकारी दी। इंदौर वेस्ट कलेक्शन मोबाइल एप के माध्यम से सिटीजन फीडबैक की जानकारी संग्रहित करने पर भी बात हुई। इसमें सभी जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एनजीओ की टीम को बताया गया कि उन्हें क्या-क्या तैयारियां करना होंगी। कचरा सेग्रिगेशन में सावधानी बरतना है।
टूल किट के पैरामीटर बताते हुए अपर आयुक्त ने बताया कि इस बार सबसे ज्यादा फोकस सिटीजन फीडबैक पर रहेगा। जो जानकारी निगम द्वारा पोर्टल में फीड की जाएगी उसे सर्वेयर की टीम आकर वेरिफाई करेगी। हर रहवासी क्षेत्र के साथ ही लोगों से टीम द्वारा पूछा जाएगा। सभी बिंदुओं पर 90 % से ज्यादा पॉजिटिव फीडबैक मिलेगा तभी इंदौर का दावा पक्का हो पाएगा।
0 टिप्पणियाँ