Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रमुख कलाकार जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने कहा ज्यादा एपिसोड के चक्कर में शो की क्वालिटी प्रभावित हुई है।


टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा  के प्रमुख कलाकार दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल ने शो की क्वालिटी पर सवाल उठाए हैं। जेठालाल के अनुसार, ज्यादा एपिसोड दिखाने के चक्कर में शो की क्वालिटी गिरती जा रही है।


स्टैंडअप कॉमेडियन Sorabh Pant के पोडकास्ट में बात करते हुए दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल ने कहा, 'रोज एपिसोड दिखाने की वजह से शो के लेखकों पर बड़ा दबाव है। ज्यादा एपिसोड दिखाने का शो की क्वालिटी पर असर साफ नजर आ रहा है।' जेठालाल ने कहा, जब आप संख्या देखते हैं तो गुणवत्ता प्रभावित होती हैं। पहले हम सप्ताह में एक बार आते थे तो लेखकों के पास बहुत समय होता था। महीने में चार एपिसोड और इसके बाद चार एपिसोड अगले महीने शूट करने होते थे। जब फोकस एपिसोड की संख्या पर हो गया तो गुणवत्ता का प्रभावित होना तय था।'







दिलीप जोशी ने कहा, अब तो यह फैक्टरी जैसा हो गया है। लेखकों को हर दिन नया विषय खोजना पड़ता है, वे भी मानव हैं। मैं स्वीकारता हूं कि जब आप कोई शो इतने लंबे समय तक रोजाना करोगे तो सभी एपिसोड एक समान क्वालिटी के नहीं हो सकते हैं। कुछ एपिसोड की क्वालिटी कॉमेडी के हिसाब से उस स्तर की नहीं होती है।


तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के 3000 एपिसोड पूरे हुए हैं और उसका जश्न मनाने के लिए इस शो की पूरी टीम इंडियाज बेस्ट डांसर  शो में उपस्थित हुई थी। ऐसा लगता है कि निर्माता असित कुमार मोदी को शो की नई दयाबेन इस डांस शो में मिल गई है। उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर के जजेस से कंटेस्टेंट Rutuja Junnarkar (दया बेन) की मांग कर ली थी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन उर्फ दिशा वकानी पिछले तीन साल से शो में शामिल नहीं हो रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ